रायपुर । तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत श्याम नगर स्थित गुरुनानक चौक के पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम की बिक्री करते हुए आरोपी सुंदर सिंह को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 3 किलो 210 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम और बिक्री की रकम 3,23,800/- रुपये जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 6,43,800/- रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा “निजात” अभियान के तहत नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी थाने और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री की बिक्री और सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
1 जुलाई को थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत श्याम नगर स्थित गुरुनानक चौक के पास एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखे हुए है और उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन अनुराग झा (अ.पु.अ.) और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह ने थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक विनय सिंह बघेल को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में और थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्ति को पहचान कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुंदर सिंह निवासी तेलीबांधा, रायपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 03 किलो 210 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम और 3,23,800/- रुपये जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 475/2024 धारा 18 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
सुंदर सिंह पिता जैमल सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी श्याम नगर गुरुद्वारा के पीछे, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल, थाना प्रभारी तेलीबांधा और थाना तेलीबांधा से सउनि. केजू राम ध्रुव, संतोष यादव, प्र.आर. अमित सिन्हा, आर. सुमित राणा, सुनील चंदेल, राजेश सिंह और शिवा निराला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।