किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए एनटीपीसी के खिलाफ दिया धरना
कोरबा । बारिश के बीच जमनीपाली एनटीपीसी के धनरास स्थित राखड़ डैम का एक तट टूट जाने से लाखों लीटर राख युक्त पानी आसपास के खेतों में फेल गया। किसानों की करीब 40 एकड़ में बोई गई फसल इससे बर्बाद हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने एनटीपीसी के खिलाफ धरना दिया, जिसे मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर समाप्त कराया गया।
ज्ञात हो कि धनरास स्थित राखड़ डैम पूरी तरह भर चुका है।अब इसकी ऊंचाई बढ़ाकर पाइप लाइन से राखड़ डाली जा रही है। इससे पहले ही धूल उड़ने से आसपास के रहवासी परेशान है। खेतों की फसल भी धूल से बर्बाद हो रही है। हाल की बारिश में बांध दबाव नहीं सह पाया और उसका एक हिस्सा शनिवार की रात फूट गया।
इससे करीब 40 एकड़ खेत में लाखों गैलन राख युक्त पानी भर गया। किसानों ने इस पर एनटीपीसी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए धरना दे दिया। वे मुआवजा व एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार जानकी काटले ने पहुंचकर धरना समाप्त कराया। उन्होंने किसानों को एनटीपीसी से मुआवजा दिलाने तथा लापरवाही पाये जाने पर एसईसीएल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही है।