सांप के बारे में सोचते ही आपके दिमाग में एक ऐसे जीव की तस्वीर बनती है, जो खतरनाक भी है और फुर्ती से खतरे से बच भी सकता है. हालांकि आमतौर पर हम सांपों को ज़मीन पर ही रेंगते हुए देखते हैं. एक ही सांप को देख लें तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ज़रा उस आइलैंड की कल्पना कीजिए जहां हज़ारों की संख्या में इतने विषैले सांप हों कि अपने ज़हर से वो आपके मांस तक को पिघला दें!

आज हम आपको एक ऐसे ही द्वीप के बारे में बताएंगे, जहां दुनिया के सबसे ज़हरीले सांप हज़ारों की संख्या में रहते हैं. एल्हा दा क्विमादा ग्रैंड (Ilha da Queimada Grande) नाम का आइलैंड है, जहां अलग ही किस्म के सांप पाए जाते हैं. इस द्वीप पर जाने की किसी की हिम्मत नहीं है क्योंकि ये सांप नहीं साक्षात यमराज के दूत हैं.

यहां चलता है सिर्फ सांपों का राज!
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एल्हा दा क्विमादा ग्रैंड (Ilha da Queimada Grande) को स्नेक आइलैंड कहा जाता है. यहां ज़हरीले वाइपर स्नेक रहते हैं, वो भी 2000 से 4000 तक की संख्या में. ये जगह ब्राज़ील में साओ पाउलो कोस्ट से 90 मील की दूरी पर है, जहां पांव रखना भी अवैध है. वाइपर स्नेक की सबसे खतरनाक प्रजाति लेंसहेड वाइपर्स यहां रहते हैं, जो यहां के अलावा और कहीं नहीं मिलते. इनके ज़हर की खासियत ये है कि इंसानी मांस को भी पिघला सकते हैं और महज एक घंटे के अंदर किसी स्वस्थ आदमी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं.

ज़हरीले सांपों को न्यौता देते हैं ये पौधे!

इस द्वीप पर आना, मतलब यमलोक जाना!
एल्हा दा क्विमादा ग्रैंड का मतलब होता है भयानक अग्नि का द्वीप. ये नाम भी इसे इसलिए दिया गया है क्योंकि पहले यहां सांपों को भगाने के लिए आग जलाकर लोग जाते थे. यहां पहले एक लाइटहाउस हुआ करता था. 1909 से 1920 के दशक में लोग यहां रहते भी थे लेकिन अब यहां कोई भी नहीं रहता. हालांकि कुछ लोग अवैध रूप से सांपों को पकड़ने यहां जाते हैं, जिनकी कीमत ब्लैक मार्केट में 24 लाख 31 हज़ार रुपये से भी ज्यादा में लगती है.

Spread the love