पहला मुकाबला 6 जुलाई को
भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। वहीं बीसीसीआई ने टीम का भी ऐलान कर दिया है। वहीं शेड्यूल भी पहले ही सामने आ गया था। भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद अगले ही दिन फिर से यानी 7 जुलाई को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी
जिम्बाब्वे खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका से भी टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। जहां तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे खेलने हैं। वैसे तो अभी तक इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा, जो 30 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच दो अगस्त को खेला जाएगा, जो 7 अगस्त तक चल सकती है।
भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला T20 मैच : 06 जुलाई, शनिवार : हरारे
पहला T20 मैच : 07 जुलाई, रविवार : हरारे
पहला T20 मैच : 10 जुलाई, बुधवार : हरारे
पहला T20 मैच : 13 जुलाई, शनिवार : हरारे
पहला T20 मैच : 14 जुलाई, रविवार : हरारे