अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमनाकला मंगल पाण्डेय वार्ड, पटवारी कॉलोनी निवासी सोसायटी संचालक से ऑनलाइन 6 लाख 14 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। साइबर ठगी के मामले में पुलिस अपराध दर्ज करके अग्रिम जांच में जुट गई है।  
सोसायटी संचालक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र नमनाकला अंबिकापुर के शाखा में है। 23 अप्रैल को उनके मोबाइल फोन में अपरान्ह 3 बजे के करीब एक मैसेज प्राप्त आया, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग के एप को अपडेट करने के लिए कहा गया था। उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की, इसके बाद उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा गया था। इसके बाद उनके फोन पर आने लगा, जिसे उन्होंने किसी से साझा नहीं किया था। शाम को करीब 5 से 5.30 बजे के बीच तीन बार में उनके खाता से 6 लाख 14 हजार रुपये कट गया। इसी शिकायत उन्होंने टोल फ्री नंबर 1930 पर किया।

Spread the love