अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने गुरुवार को दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन, की-पेड, हेडफोन, एडाप्टर प्रदान किया। समग्र शिक्षा के नवाचारी योजना अंतर्गत बच्चों को यह उपकरण प्रदान किए गए। कलेक्टर ने बच्चों से उनके शैक्षिक गतिविधियों, स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की तथा संबंधित शिक्षकों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने डीएमसी समग्र शिक्षा को निर्देश दिए।
छात्रों को इन उपकरणों के माध्यम से अध्ययन में सुविधा मिलेगी। मोबाइल के टॉक बैक के माध्यम से सुगमता से अध्ययन का कार्य कर सकेंगे। लाभान्वित दृष्टिबाधित बच्चों में  विकासखण्ड अंबिकापुर के महेन्द्र सिंह तथा विकासखण्ड उदयपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल सलका की पुनिता, हाई स्कूल सोनतराई की राधे, माध्यमिक शाला घुंचापुर की देवमुनी शामिल है। इसी प्रकार विकासखण्ड लखनपुर से हाईस्कूल चांदो की दुलेश्वरी एवं हाईस्कूल अंधला की अंजली, विकासखण्ड बतौली से हाईस्कूल महेशपुर से प्रिन्सी, अभय, सुनिता, रोहित, शिवनाथ, भानु कुमार, दिनेश कुमार, आयुष को उपकरण प्रदान किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सुनील नायक, ए.एल.ध्रुव, जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी, एपीसी दिनेश शर्मा के अलावा बच्चों के साथ बीआरपी, स्पेशल एजुकेटर उपस्थित थे।

Spread the love