अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम सरना में शराब के नशे में धुत्त भाई ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पहले तो मां और बहन को डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ाया, बाद में बाहर खड़ी भाई की मोटरसायकल को आग के हवाले कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
ग्राम सरना निवासी दिलीप पाण्डेय पिता स्व. उदयचंद पाण्डेय ने पुलिस को बताया है कि 21 अप्रैल को देवेन्द्र पाण्डेय लगभग 12.30 बजे उसके घर के पास आया और पूरे परिवार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बाद में वह घर के सामने खड़ी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 13 डीके 4650 को माचिस से आग लगा दिया, जिसमें मोटरसायकल जलकर खाक हो गया। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Spread the love