अंबिकापुर। शराब पीकर एक ग्रामीण के घर के बाहर बैठे सगे भाई आपस में बात करते हुए उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना बलरामपुर जिला के त्रिकुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम पलगी झाराटोला की है।
गांव के सतन जगते ने पुलिस को बताया है कि 22 अप्रैल, मंगलवार को रात करीब 09 बजे वह अपनी पत्नी शांति के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी बीच त्रिकुण्डा कोरहटीपारा का गोवर्धन उर्फ पुड़ी अपने छोटा भाई शिवनाथ कोड़ाकू के साथ पलगी बांध तरफ से आया। दोनों भाई उसके घर के सामने खाट पर बैठ गए। गोवर्धन तम्बाकू खाने के लिए मांगा तो सतन उसे तम्बाकू दिया। दोनों भाई तम्बाकू खाने के बाद भी बैठे थे, तो सतन इन्हें घर जाने के लिए कहा। इसके बाद भी दोनों भाई वहीं खाट पर बैठे थे। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर के अंदर खाना खाने के लिए चले गया। इसी बीच दोनों भाई आपस में बहस करने लगे। शिवनाथ अपने भाई गोवर्धन को घर उजाड़ देने की धमकी देने लगा, इस पर गोवर्धन बोला कि तुम अपनी पत्नी को मारकर जेल से आए हो, मेरा घर उजाड़ोगे। इसके बाद गोवर्धन पास में ही रखे फावड़ा से अपने छोटे भाई शिवनाथ के सिर में दो-तीन बार प्रहार किया, जिससे वह खाट पर ही ढेर हो गया। गोवर्धन खाट से शिवनाथ को घसीटकर जमीन पर गिरा दिया और फावड़ा को वहीं रखकर भागने लगा। इसके बाद वह हल्ला करके आसपास के लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन कोई नहीं उठा। घटना की जानकारी वह अपने नाती विश्वनाथ जगते, पड़ोसी बितन पोया, आगरसाय पोया को उठाकर दिया। मोहल्ले का पंच विश्वनाथ फोन करके गांव के सरपंच संतोष मरकाम व गांव के अन्य लोगों को गोवर्धन के द्वारा भाई की हत्या करके भाग जाने की जानकारी दिया। गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और सरपंच के साथ वह घटना की जानकारी देने थाने में पहुंचा। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की है।

Spread the love