अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना अंतर्गत मोटरसायकल से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हुए रिश्ते में मामा-भांजा की मौत हो गई। एक अन्य को सामान्य चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 14 अप्रैल को दोपहर के समय ग्राम आनन्दपुर निवासी धनसू सिंह गोड़ अपने भाई रति सिंह व भांजा बुधमान सिंह के साथ अपनी मौसी के घर लक्ष्मीपुर गया था। यहां तेन्दू देकर वे मोटरसायकल क्रमांक सीजी 29 एफ 9186 से अपरान्ह करीब 3.05 बजे वापस घर आ रहे थे। मोटरसायकल बुधमान चला रहा था। इसी बीच लक्ष्मीपुर के आगे मोड़ पर सामने से आ रहे मोटरसायकल चालक को देखकर बुधमान अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई, जिससे तीनों गिर गए थे। दुर्घटना में रति सिंह को सिर में चोट आई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बुधमान को भी सिर, सीना, पेट में चोट आई थी। धनसू को सामान्य चोट आई थी। इन्हें संजीवनी 108 एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने रति को मृत घोषित कर दिया, वहीं बुधमान को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराए थे, यहां इलाज के दौरान गुरूवार, 17 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love