बलरामपुर। पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो म्युल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी किराए पर बैंक खाते उपलब्ध कराकर देश भर में फैले साइबर ठगों को सहयोग प्रदान कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न जिलों को म्युल अकाउंट संबंधी डाटा भेजा गया है। इसी कड़ी में बलरामपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क का पर्दाफास किया। जांच में सामने आया कि ग्राम बरदर निवासी नंदन कुमार रजक 0 वर्ष तथा ग्राम अमटाही थाना सामरीपाठ निवासी शोएब खान 31 वर्ष ने एक अपराधिक षड्यंत्र के तहत अपने नाम से विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए और उन्हें साइबर अपराधियों को सौंप दिया। इन खातों का उपयोग देश के विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने, जमा और निकासी करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस द्वारा की गई गहन जांच के उपरांत, दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 40/2025 एवं 41/2025 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Spread the love