अंबिकापुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या और मचे बवाल को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में अंबिकापुर में भी सर्व हिंदू समाज और विभिन्न संगठन के लोगों ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताया और मशाल रैली निकाली। शहर के मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल से निकली मशाल रैली शहर के विभिन्न चौक, चौराहा से होते हुए घड़ी चौक पहुंची। यहां आक्रोश रैली आमसभा में तब्दील हो गई। रैली हिन्दू समाज की पीड़ा, आक्रोश और एकजुटता के प्रतीक के रूप में निकाली गई थी। घड़ी चौक पर रैली का समापन नुक्कड़ सभा के रूप में हुआ। रैली विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू युवा एकता मंच, श्रीराम सेना, बाल गंगाधर गणपति स्थापना समिति सहित विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित की गई थी। नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार बंगाल में हिंदुओं की हत्या हो रही है, केंद्र सरकार को तत्काल बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए, साथ ही कहा कि हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में हिंदू संगठन के लोगों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग की है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मचे बवाल के बाद इसकी आंच सरगुजा में भी देखने को मिल रही है। विभिन्न संगठन के लोगों ने बंगाल में मचे बवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Spread the love