सुजुकी यूके और यूरोप जैसे बाजारों में ICE वाहनों को बंद कर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहती है। पुरानी कारों को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप करने में काफी बजट लगता है। इसलिए, आमतौर पर कंपनियां ये झंझट नहीं करना चाहती है। शायद इसीलिए सुजुकी ने यूके और यूरोप में बिकने वाली अपनी चार कारों को बंद करने का फैसला किया है। इनमें स्विफ्ट स्पोर्ट, इग्निस, जिम्नी और स्वेस कारें शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

सुजुकी ने ICE कारों को बंद करने की घोषणा
यूके और यूरोप में सख्त एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं। कार निर्माता कंपनियां फ्यूल से चलने वाले व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में शिफ्ट कर रही हैं। इसका नतीजा यह होगा कि कई कंपनियां अपनी कुछ कारों को बंद कर देंगी। जो कंपनियां अपनी कारों को बंद कर रही हैं, उनका मुनाफा भी आने वाले समय में घट जाएगा।

कार निर्माता कंपनियां पहले उन व्हीकल्स को बंद कर रही हैं, जिनकी बिक्री कम है। इस कारण सुजुकी ने स्विफ्ट स्पोर्ट, जिम्नी एलसीवी, इग्निस और स्वेस को बंद करने का निर्णय लिया है। सुजुकी शुरुआत में यूके में इन चारों गाड़ियों को बंद कर रही है, लेकिन यही प्रक्रिया यूरोप में भी हो सकती है।

कंपनी अपने पूरे पोर्टफोलियो और अपने डीलर नेटवर्क को यूके और यूरोप द्वारा लागू किए गए न्यू एमिशन नॉर्म्स और नियम के अनुरूप बनाने की तैयारी कर रही है। इन कारों की बिक्री 2025 की शुरुआत में या उससे पहले ही बंद हो जाएगी। इस तरह हाइब्रिड और EV के लिए जगह बनेगी।

सुजुकी के पास अगले साल से कुछ फुली इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ एक हाइब्रिड पोर्टफोलियो होने की संभावना है। इसमें PHEV, S-Cross, Swift, Vitara और यहां तक कि एक हाइब्रिड जिम्नी, हाइब्रिड लाइनअप में आ सकती हैं, जबकि पोर्टफोलियो में फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल eVX और अन्य मॉडल होंगे।

आगे क्या?
सुजुकी जीबी ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर डेल वायट ने बताया कि इन मॉडल को बंद करने से फ्यूचर में ईवी के लिए जगह बनेगी। हाइब्रिड और ईवी की बिक्री कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Spread the love