अंबिकापुर। कथित रूप से गैस प्लांट बनाने के लिए लम्बे समय से बसे परिवार का आशियाना प्रशासन की टीम ने उजाड़ दिया। गुरूवार को सुबह करीब 9 बजे जब परिवार के सदस्य अपने काम में तल्लीन थे, तभी तहसीलदार, आरआई के साथ सहयोग के लिए निगम का अमला पहुंचा और जल्दबाजी दिखाते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई न्यायालय के पीछे की गई है, जिसमें कमला साहू नामक महिला सहित अन्य कुछ लोग प्रभावित हुए हैं। मकान में रहने वालों ने रो-रोकर बताया कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस प्रशासन या निगम के द्वारा आज तक नहीं दिया गया है। इन्हें घर के अंदर से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिल पाया, जिससे अंदर रखे सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तोड़फोड़ के बाद अधिकारी नोटिस भिजवाने की बात कह रहे हैं। प्रशासन के इस कार्रवाई को शहर के लोग अंधेरगर्दी करार देते हुए नाराजगी व्यक्त कर रहे है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के संज्ञान में आने पर निगम के सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी भी मौके पर पहुंचे। वे स्वयंं की गई कार्रवाई को लेकर आश्चर्य में रहे। बिना नोटिस दिए कार्रवाई किसके निर्देश पर की गई, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।