अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना अंतर्गत देर रात लघुशंका के लिए निकली महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जबरन मोटरसायकल में बैठाकर ले जाने और कई बार दुष्कर्म करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना की भांति 10 अप्रैल, गुरुवार की शाम को घर में खाना बना-खाकर अपने नए प्रधानमंत्री आवास में और उसकी दोनों पुत्रियां पास ही स्थित पुराने मकान में सो रही थीं। देर रात करीब 02 बजे वह लघुशंका के लिए घर से निकली और घर के अंदर वापस जा रही थी, इसी दौरान गांव का ही धन सिंह पिता बुद्धु गोंड 45 वर्ष अचानक उसको पकड़ लिया और मुंह को अपने गमछा से दबाकर हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी देकर उसे घसीटते हुए अपने घर ले गया, जहां कोई नहीं था। इसके बाद अलसुबह करीब 4 बजे उसे अपने मोटरसायकल में बैठाकर ग्राम सिंघत, थाना खडगवां जिला कोरिया ले गया। यहां अपने के बाद वह अपने भांजा परस राम के घर में बंधक बना लिया। एक कमरे में बंद करने के बाद आरोपी कई बार उसके साथ गंदा काम किया और शराब पीकर बार-बार हल्ला करने या किसी को बताने पर जान से मार कर गाड़ देने की धमकी दे रहा था, जिससे वह भयभीत थी। घटना की जानकारी महिला के पति को मिलने पर वह ग्राम के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों के साथ ग्राम सिंघत पहुंचा और अपनी पत्नी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर वापस लाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 127(2), 140(3), 64 का मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है।
