अंबिकापुर। सुशासन तिहार के तहत अब तक जिले में 1,40,904 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,38,635 मांग, 2,258 शिकायत एवं 11 अन्य हैं। कलेक्टर ने सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में नगरीय निकाय क्षेत्र के अंबिकापुर से मांग के 6777 और शिकायत के 921 कुल 7698 आवेदन प्राप्त हुए, सीतापुर से मांग के 776 और शिकायत के 75 कुल 851 आवेदन प्राप्त हुए, इसी प्रकार लखनपुर से मांग के 207 और शिकायत के 04 कुल 211 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विकासखंडों एवं नगरीय निकायों में प्राप्त आवेदनों की शत-प्रतिशत ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित कर त्वरित निराकरण प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के तहत प्राप्त प्रत्येक आवेदनों का गंभीरता से समय-सीमा में निराकरण अनिवार्य है। इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सीतापुर एवं लखनपुर नगरीय निकायों में आवेदन प्रविष्टि की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित सीएमओ को तत्काल प्रविष्टि पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से 4 मई के मध्य इन सभी आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, जिसके उपरांत 5 मई से 31 मई तक जिले भर के विभिन्न स्थानों पर सुशासन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में ऑनलाइन समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने सुशासन शिविर स्थलों का चिन्हांकित कर टीवी स्क्रीन, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था एवं पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिविर अवधि दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, पीएम आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, महतारी वंदन योजना, राजस्व प्रकरण, तथा स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने शिविरों में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एवं राशन कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था करने तथा आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र हितग्राहियों की सूची जनपद सीईओ को सौंपने के निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में आरएचओ, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर संविदा भर्ती की समीक्षा कर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृतलाल ध्रुव, राम सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप, सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
