अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम शारदापुर में 15 मार्च की शाम को हुई मारपीट और महिला के गले से सोने का चेन लूटने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामले में महिला से छेड़छाड़ और लूट की सामने आई बातों की पुष्टि पुलिस जांच के दौरान नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शारदापुर (ई) निवासी रियाज अंसारी और उसकी मां तबीरन बीबी पति मुस्ताक अंसारी घटना दिनांक 15.03.2025 को शाम करीब 06 बजे अपने घर के पास था। इसी दौरान गांव के ही कासीम खान पिता हकीम खान, खुर्शीद आलम पिता अब्दुल करीम, नाजीर खान पिता अब्दुल सुलतान, फैजान रजा पिता सकीर हुसैन, ताज मोहम्मद पिता शरीफ खान,. इन्तखाफ खान पिता रसीद खान, इन्तजार खान पिता अब्दुल रसीद खान, गुलाम पिता शरीफ खान, सकीर हुसैन पिता कासीम, रफीक खान पिता अब्दुल करीम खान पहुंचे और मकान में स्टे कहां लगा कहते हुए रियाज अंसारी को पकड़कर साकीर हुसैन के घर ले जा रहे थे और बोल रहे थे कि जैसे भगवानपुर के गुलाम मोहम्मद को नक्सली से कटवाए थे, उसी प्रकार दोनों मां-बेटा को काट देंगें। आरोप है कि तबीरन बीबी के गले में सोने का चेन था जिसे छीना-झपटी करते हुए ताज मोहम्मद पिता सरीफ खान लूट लिया। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मामले को विवेचना में लेकर गवाहों का बयान लिया था। इसमें सामने आया कि घटना दिनांक को रियाज अपने घर के पास था, उसी समय सभी आरोपी एक राय होकर रियाज खान के घर के पास आए और गाली देते हुए बोले मकान में स्टे कहां लगा है, कहकर जमीन में पटक दिए और हाथ-मुक्का, लात से मारपीट करने लगे, जिसमें उसे चोट आई थी। घटना के दौरान उसकी मां तबीरन बीबी बीच-बचाव करने लगी और उसके गले से सोने का चेन कहीं गिर गया। पुलिस ने मामले में लूट व छेड़छाड़ होना जांच के दौरान नहीं पाया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 351(3), 115(2), 191 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया है।

Spread the love