अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति के द्वारा फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने की जानकारी पुलिस को दी है और इस कृत्य में सिक्कर राजस्थान के एक व्यक्ति के शामिल होने का दावा किया है। पुलिस ने शाहरूख राईन नामक युवक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
महिला के द्वारा फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व विडियो वायरल करने के संबध में पूर्व में 18 मार्च को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने सिक्कर राजस्थान के इदका रोड वार्ड क्रमांक-2 निवासी शाहरूख राइन पिता अहमद राइन 27 वर्ष के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन करके परेशान करने की जानकारी पुलिस को दी थी। युवक की अमर्यादित हरकत के कारण वह अपना फोन नंबर भी बंद कर दी थी। इसके बाद युवक उसके पति को लगातार फोन पर अमर्यादित बातें करके सारे कान्टेक्ट नंबर में अश्लील वीडियो भेजने की धमकी दे रहा था, यही नहीं उक्त युवक के द्वारा महिला से तलाक लेने या जान से मार देने के लिए भी उकसाते हुए महिला वीडियो कॉल करने बाध्य किया जा रहा था, जिस पर वह गाली-गलौज किया तो उक्त युवक उसके पति के दोस्त को फोन करके अमर्यादित बातें बताने लगा। महिला व उसके पति के परिचितों, संबंधियों ने जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह अलग-अलग नम्बरों से उन्हें फोन करने लगा। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वह खुदकुशी करने का प्रयास भी कर चुकी है, लेकिन पति ने उसे ऐसा करने से रोका था। इन हरकतों के बाद 8 अप्रैल को रोशनी सिंह नाम से एक आईडी में अश्लील फोटो व विडियो वायरल करने का मामला सामने आने पर महिला ने कोतवाली थाना जाकर इसकी जानकारी दी है। महिला ने पुलिस को बताया है यह हरकत शाहरूख राइन का ही है, जो उसे अश्लील विडियो व फोटो वायरल करने की धमकी पूर्व में दे चुका है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the love