अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के भटगांव थाना अंतर्गत शिक्षक से जेडएफटी टोकन में रुपये इन्वेस्ट कराकर 7 लाख 75 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बिहार के ठगों के झांसे में आकर शिक्षक स्वयं का और अपने पिता के सेवानिवृत्ति के मौके पर मिली रकम को दांव पर लगा दिया। घटना की रिपोर्ट भटगांव थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
भटगांव इमलीपारा निवासी शिक्षक अनिल कुमार पिता जनगड़ना राम 39 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि उसके पिताजी एसईसीएल भटगांव से माह अक्टुबर 2024 में रिटायर्ड हुए हैं, जिनका ग्रेच्युटी का पैसा मिला था। माह जनवरी 2025 में वह अपने साथी विवेक पैकरा, प्रकाश सिंह के साथ बैठा था, तभी भटगांव बाजार में इनकी मुलाकात मो. जावेद अख्तर पिता लेयाकत हुसैन, वार्ड नं. 40 एम.जी. रोड पी.डब्ल्यू एवं प्रितम कुमार पिता ईश्वरदेव महतो निवासी मथुरापुर फील्ड, भगतटोला, दोनों निवासी खगड़िया बिहार से हुई।इनके द्वारा बताया गया कि वे क्रिप्टो करंसी में काम करते हैं। वर्ष 2009 में बिट क्वाइन की कीमत लगभग 7 रुपये थी, जो वर्तमान में इसकी कीमत 80 से 90 लाख रुपये है। इन्होंने बताया कि उनके पास जेडएफटी टोकन है, जिसका मूल्य अभी 100 डॉलर के बराबर है। आने वाले समय में इसका मूल्य कई गुना बढ़ सकता है। इसमें यदि निवेश करते हैं तो आपका पैसा कई गुना बढ सकता है। दोनों ने उसे बताया कि जेडएफटी टोकन में उनके द्वारा कई लोगों से इन्वेस्टमेंट कराया गया है, निवेश पर प्रतिमाह 10 से 12 प्रतिशत का लाभ मिलने की बात कहकर एक एप्प के माध्यम से अपना आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया बताकर व लैपटाप में दिखाकर तीन चरणों में लाभ व विदेश भ्रमण का झांसा दिया गया। उनके झांसे में आकर प्रार्थी ने जेडएफटी टोकन में 7 लाख 75 हजार रुपये इन्वेस्टमेंट कर दिया। इसका भुगतान वह फोन-पे के माध्यम से प्रितम कुमार के खाते में कई बार में 4 लाख 35 हजार रुपये एवं जावेद अखतर के खाते में कई बार में 1 लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करके किया था। इनके कहने पर कृष्णा ऑटो अंबिकापुर में तीन बार में 1 लाख 50 हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किया था। इसके बाद 10-12 प्रतिशत मंथली जेडएफटी टोकन के रूप में प्राफिट मिलना सामने आया लेकिन आज दिनांक तक उसे न तो निवेश के बदले पैसा वापस मिला और न ही लाभांस की राशि का भुगतान मिला। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
