अंबिकापुर। पीजी कॉलेज के वॉटर कूलर में मारा हुआ छिपकली मिलने से सनसनी फैल गई। इस पानी का सेवन कुछ छात्रों ने कर लिया था, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। मुंह में लार आने लगा और गले में खुजली होने लगी। इसकी शिकायत के बाद भी वाटर कूलर को साफ नहीं कराया गया था। ऐसे में अंबिकापुर के पीजी कॉलेज में प्रबंधन के द्वारा छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ जैसी बातें सामने आ रही है। गर्मी के मौसम में वैसे भी कॉलेज प्रबंधन को स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था करना चाहिए, इधर वाटर कूलर में मरी हुई छिपकिली मिलने के बाद समझा जा सकता है कि कॉलेज प्रबंधन इस दिशा में कितना गंभीर है। कभी शौचालय में वॉटर कूलर रखने की बात सामने आती है, अब तो विद्यार्थियों की सेहत ही नहीं जान से खिलवाड़ करने जैसी तस्वीर सामने आई है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि वाटर कूलर में ठंडा पानी होने के कारण वे पीने गए थे। पानी निकालने के बाद उन्होंने पिया तो अजीब सी गंध का एहसास हुआ, उबकाई होने लगी। बाद में पता चला कि वाटर कूलर में छिपकिली मरी हुई है, वहीं वॉटर कूलर के अंदर गंदगी भरी हुई है। इस दौरान एक छात्र की तबियत भी बिगड़ गई थी, जो काफी देर बाद खुद को रिलेक्स महसूस किया।