अंबिकापुर। सुशासन तिहार में जहां एक ओर लोग जनहित की दृष्टि से तमाम मांगों और समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए समाधान पेटी में आवेदन डाल रहे हैं, दूसरी ओर कुछ ऐसे आवेदन भी प्राप्त हो रहे हैं, जिससे शासन की बागडोर संभाले लोगों के प्रति लोगों की नाराजगी सामने आ रही है। बड़े पदों पर आसीन ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री को हटाने की मांग इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है। इधर सरगुजा जिले में ससुराल और हाट-बाजार जाने के लिए मोटरसायकल की मांग के बाद एक और अनोखा आवेदन सुशासन तिहार में मिला है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से ग्राम पंचायत भफौली के मनोज टोप्पो नामक व्यक्ति ने अच्छी लड़की खोज कर शादी करवा देने की मांग की है। वह आवेदन में लिखा है कि उसकी उम्र 46 वर्ष हो गई है, घर वाले उसका शादी नहीं करवा रहे हैं। आवेदन में वह निवेदन किया है कि अच्छी लड़की खोज कर उसकी शादी करवा दी जाए।

Spread the love