अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग में स्थित लमगांव हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही यहां भक्तों की कतार लगी थी। सुंदरकांड पाठ सहित विविध आयोजन हुए। भक्तों को भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि दो दशक से अधिक समय से मंदिर में प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर विविध आयोजन होते रहते हैं। मान्यता है कि यहां साक्षात हनुमानजी ने वर्षों पूर्व भक्तों को दर्शन दिया था, इसका दावा क्षेत्र के लोग करते हैं। यह भी कहना है कि यहां हर साल मूर्ति की आकृति बढ़ती ही जा रही है। यहां दर्शन के साथ ही मनोकामना लेकर व मन्नत पूरी होने पर श्रद्धा अर्पण करने दिगर प्रांतों सहित महानगरों से भी लोगों का आना वर्ष भर जारी रहता है। भगवान श्री हनुमान को प्रसन्न करने के लिए भक्त रामचरितमानस का पाठ करते हैं। मंदिर के पुजारी रमाकांत तिवारी का कहना है कि वर्ष 2002 से यहां लगातार 24 घंटे रामचरितमानस का पाठ हो रहा है, इसका सिलसिला रूका नहीं है। वर्ष में एक बार हनुमान जयंती के दिन संकल्प लेकर लोग शिफ्टवार मानस पाठ करते आ रहे हैं। पूर्व में हनुमानजी की मूर्ति छोटी थी, जो धीरे-धीरे बड़ा आकार ले रही है। स्थानीय लोग मुसीबत के पल में हनुमानजी के शरण में अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं।

Spread the love