अंबिकापुर। हनुमान जन्मोत्वस के अवसर पर शहर के हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नगर के हनुमान मंदिरों में समितियों के द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी।
विदित हो कि चैत्र माह के अंतिम दिन पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान हनुमान प्रभु श्रीराम के वरदान के कारण कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहेंगे और उन्हें इस कल्प के लिए अमरता का वरदान मिला है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के जीवित होने के कारण ही उनकी जयंती नहीं वरन जन्मोत्सव मनाया जाता है।
चैत्र पूर्णिमा पर शनिवार को सुबह 5 बजे से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। हनुमान मंदिर सहित नगर के मुख्य मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतार लगी थी। रामानुजगंज रोड में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ के बाद महावीर मंडल लोक न्यास समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इसके पहले यहां अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। शहर के कलेक्टोरेट परिसर में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृतलाल धु्रव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए यहां लम्बी कतार लगी थी।
स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 5 बजे जन्मोत्सव पूजन किया गया, इसके बाद 5.30 बजे हनुमान जी की आरती की गई। जन्मोत्सव पूजन व आरती के दौरान ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। देखते ही देखते मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल निर्मित हो गया। लोगों ने भगवान के समक्ष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का वरदान मांगा। आरती समाप्त होने के बाद भगवान को भोग लगाया गया। इसके बाद भंडारा प्रारंभ कराया गया, जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा। दोपहरी में धूप-छांव के बीच मंदिर से लेकर सड़क तक भंडारा प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी थी। शाम 6 बजे से अन्य भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शहर के जोड़ापीपल, गोधनपुर सहित हनुमान मंदिरों के अलावा अन्य देवालयों में भी भक्त श्रद्धा अर्पण करने के लिए पहुंचे। सभी जगह भंडारा प्रसाद की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई थी। हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगी सेना के तत्वावधान में बाबा विश्वनाथ संकट मोचन हनुमान मंदिर दर्रीपारा में एक दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। यहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ संकट मोचन हनुमान की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण व विशाल भंडारा आयोजित किया गया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर देर शाम तक चलता रहा। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बजरंग बली का दर्शन करने के लिए विभिन्न मंदिरों में भक्त देर शाम तक पहुंचते रहे।
अखंड रायामण पाठ का आयोजन
हनुमान जन्मोत्वस पर मंदिरों में आज अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। रामायण पाठ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सुंदर कांड का भी पाठ हुआ। जोड़ा पीपल, राम मंदिर रोड, जगन्नाथ मंदिर, स्टेडियम परिसर में स्थित मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष पूजन सहित भंडारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
