अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के चेंद्रा लालमाटी में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा को एसीबी की टीम ने सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया किया हैं। अंबिकापुर निवासी पवन पाण्डेय से वह नामांतरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के बदले में 20 हजार रुपये की मांग किया था। पवन पाण्डेय 10 हजार रुपये पहले ही दे दिया था, लेकिन जब उसका काम नहीं हुआ और 7 हजार की मांग पर पटवारी अड़े रहा तो वह एसीबी के संपर्क में आया। शिकायत की पुष्टि होने पर योजनाबद्ध तरीके से एसीबी की टीम ने पटवारी नीरज वर्मा और उसके सहयोगी करमु राम को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
दूसरे मामले में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील अंतर्गत बरतीकला क्षेत्र में पदस्थ पटवारी हेमंत कुजूर को एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। परसडीहा गांव निवासी किसान राजेश पटेल ने जनवरी में अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी बार-बार टालमटोल कर रहा था और 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। किसान ने पहले ही 2 हजार रुपये उसे सीमांकन के नाम पर दिया था। शेष रकम की मांग करने पर वह इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से किया था। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने 8 हजार रुपये लिए, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों मामले में एसीबी की टीम अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
