आरपीएफ ने 1 अपचारी बालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करके बिलासपुर कोर्ट में पेश किया
अंबिकापुर। रेलवे सिग्नल पर कपड़ा डालकर मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के मामले में रेलवे पुलिस अंबिकापुर ने एक अपचारी बालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शुक्रवार को रेलवे के बिलासपुर स्थित कचहरी में पेश किया, यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर से कटोरा के बीच रेलवे मार्ग पर लगे सिग्नल पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कपड़ा डाल दिया गया था। गुरूवार को अलसुबह 3 बजे इस मार्ग से कोयला लोड मालगाड़ी आ रही थी। मालगाड़ी के चालक को सिग्नल नहीं मिला और मजबूरी में उसे मालगाड़ी को बीच में रोकना पड़ा। मालगाड़ी के रूकने का फायदा उठाकर आरोपी सुनियोजित तरीके से कोयला चोरी करने लगे।
पायलट ने सिग्नल नहीं मिलने के कारण मालगाड़ी को बीच रास्ते में रोक देने की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम में दी थी। इसके बाद यहां मौजूद रेलवे का अमला हरकत में आया और किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न बनने पाए, इसे देखते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर की प्रभारी निरीक्षक एस. मिंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.के. केवट सहित टीम मामले की जांच के लिए रवाना हुई। जांच के दौरान इन्होंने पाया कि रेलवे के सिग्नल को बैकुण्ठपुर-कटोरा रेलवे मार्ग के बीच कपड़ा डालकर किसी ने ढक दिया था, जिस कारण मालगाड़ी के चालक को सिग्नल नहीं मिला और मालगाड़ी को बीच में ही रोकना पड़ा। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मालगाड़ी में लोड कोयले की चोरी की गई है। रेलवे पुलिस अग्रिम जांच करते हुए ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों के तलाश में जुटी तो पता चला कि कोयला चोरी करने के लिए जघन्य अपराध क्षेत्र के लोगों ने ही किया है। आरोपियों के इस हरकत से दुर्घटनाजन्य और खतरनाक स्थिति भी बन सकती थी।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरपीएफ की टीम ने कोरिया जिला के कोटकताल पटेलपारा निवासी सूरज कुमार, जमगहना के अजय कुमार, महोरा निवासी सुरेश कुमार उर्फ लल्ला और एक अपचारी बालक को आरपीयूपी एक्ट की गैरजमानती धारा 3-ए के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
180 किलो कोयला जप्त की पुलिस
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को कोयला चोरी करने के लिए रेलवे के सिग्नल को कपड़ा से ढकने की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर इनके कब्जे से 180 किलो कोयला जप्त किया है, जिसे छह बोरियों में भरकर वे रखे थे।
