अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत बिन ब्याही गर्भवती युवती के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के द्वारा युवती के गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर संदेह जाहिर करते हुए उसे अपनाने से इन्कार किया जा रहा था। इससे परेशान युवती ने सामाजिक अपयश के लिए खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती 30.01.2025 की रात को फांसी लगा थी। घटना तिथि को शाम करीब 7.30 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। 31.01.2025 के प्रात: करीब 7.30 बजे परिवार के सभी सदस्य उठे लेकिन युवती नहीं उठी। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। दिवाल और छप्पर के बीच खाली जगह से जब अंदर से रूम के दरवाजा खोले वह घर के म्यार में दुपट्टा से फांसी लगाकर लटकी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया था और अग्रिम जांच में जुट गई थी। घटनास्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस को मृतिका के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने जयप्रकाश नामक युवक के कारण मरने और खुद के गर्भवती होने का उल्लेख किया था। घटनास्थल पर ही मृतिका का मोबाइल फोन भी मिला था, जिसका अवलोकन करने पर जयप्रकाश के मोबाइल नंबर पर वाट्सअप चैटिंग करके मृतिका के द्वारा कई बार उससे प्यार करने की बात कहते हुए किसी अन्य लड़की से बातचीत करने का जिक्र किया था। घटनास्थल से मृतिका के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया तो चिकित्सक ने उसके गर्भवती होने की पुष्टि की थी। पूछताछ में स्वजन ने बताया कि मृतिका किसी लड़के से बहुत बातचीत करती थी, पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताती थी। घटना के पूर्व वह अपनी बड़ी दीदी को फोन करके स्वयं का इलाज कराने के लिए बोली थी। मृतिका के स्वजन ने अपने स्तर पर जानकारी ली तो सामने आया था कि जयप्रकाश, मृतिका से प्रेम करता था, दोनों के बीच बने संबंध के बीच वह गर्भवती हुई थी। जयप्रकाश उसके गर्भ के पल रहे बच्चे को अपना नहीं मानते हुए शादी करने से इन्कार कर रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसके बाद सामाजिक लोक-लाज के भय से वह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश के विरूद्ध धारा 108 बीएनएस का अपराध कायम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में राजपुर पुलिस थाना के निरीक्षक चंदन सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रिंकू गुप्ता, राजेन्द्र धु्रव व अमृत सिंह शामिल रहे।

Spread the love