कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी ने किया स्वागत, उल्टा पानी पर्यटन स्थल का निरीक्षण
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका अपने दो दिवसीय प्रवास में सरगुजा मैनपाट पहुंचे, यहां संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीएम फागेश सिन्हा, नीरज कौशिक सहित पुलिस विभाग एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यपाल रामेन डेका ने पर्यटन स्थल उल्टा पानी पर्यटन स्थल का दौरा किया और वहां के प्राकृतिक नजारे का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने पर्यटन स्थल पर स्थित दुकानों में महिलाओं से मुलाकात करके शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात वेे मेहता प्वाइंट पहुंचे, जहां उन्होंने सनसेट (सूर्यास्त) का आनंद लिया। राज्यपाल ने पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार पर भी चर्चा की, जिससे पर्यटकों को और अधिक आकर्षित किया जा सके।
तिब्बती मॉनेस्ट्री भ्रमण के साथ अन्य कार्यक्रमों में आज शामिल होंगे
राज्यपाल आज 28 मार्च को तिब्बती मॉनेस्ट्री का भ्रमण करेंगे और अंबिकापुर स्थित सैनिक स्कूल के छात्रों से संवाद करेंगे। इसके अलावा, राज्यपाल एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे। अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल रामेन डेका केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे।

Spread the love