अंबिकापुर। सड़क निर्माण कार्य में लगी ट्रैक्टर के पलटने से घायल हुए चालक की मौत हो गई। मृतक के भाई का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा बिना ब्रेक का ट्रैक्टर चलाने के लिए उसके भाई को लंबे समय से दिया जा रहा था, जिसके अनियंत्रित होकर पलटने से उसे गंभीर चोटें आई थी।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम करमडीहा निवासी रमेश आयम पिता सीताराम आयम 32 वर्ष, पिछले 5 वर्ष से ठेकेदार प्रकाश राय के यहां सड़क निर्माण कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रैक्टर को चलाता था। 25 मार्च को दोपहर लगभग 2.30 बजे वह ट्रैक्टर के साथ लगे टैंकर को लेकर लुचकी घाट के पास चल रहे सड़क डामरीकरण के कार्य के लिए लेकर गया था। काम करने के बाद वापस अंबिकापुर आ रहा था, इसी दौरान लुचकी घाट के पास ब्रेक नहीं होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां 3.56 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सुरेश आयम का कहना है कि पूर्व में उसका छोटा भाई रमेश बताया था कि वह जिस ट्रैक्टर को चलाता है, उसका ब्रेक नहीं लगता है। उसने यह भी बताया था कि ट्रैक्टर को और कोई चला नहीं पाता है। घटनाक्रम से सामने आया है कि बिना ब्रेक का ट्रैक्टर सड़क निर्माण में लगाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था, इसके बावजूद चालक व सामान्यजन की जान को जोखिम में डालने का काम किया जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने स्वजन का बयान दर्ज करके शव स्वजन को सौंप दिया है।
