भारतीय बाजार में बिग बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर मार्केट में 350cc से लेकर 500cc प्लस बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है। कुल मिलाकर मई 2024 में 500cc+ मोटरसाइकिल्स की बिक्री 4,274 यूनिट्स रही। पिछले साल 500cc+ मोटरसाइकिल की बिक्री 1,978 यूनिट थी, इसलिए सालाना आधार पर 116.08% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें 2,296 यूनिट्स की वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन, इस सेगमेंट में कुछ ऐसी बाइक्स भी थी, जिसकी बिक्री 10 यूनिट से भी कम रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
10 यूनिट से कम बिक्री वाली बड़ी बाइक्स
मई 2024 में होंडा ने अपनी गोल्डविंग बैगर मोटरसाइकिल की 8 यूनिट्स बेची। वहीं, मई 2024 में हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S और ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 की 6-6 यूनिट बिकीं। इसके अलावा हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड, फैट बॉय 114 और रोड ग्लाइड की 4-4 यूनिट बिकीं। दुनिया के सबसे बड़े उत्पादन इंजन वाली मोटरसाइकिल ट्रायम्फ रॉकेट III की 3 यूनिट बिकीं। हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर और फैट बॉब की भी 3 यूनिट्स बिकीं। कावासाकी की नियो-रेट्रो मिडिल-वेट, Z650 RS की पिछले महीने 2 यूनिट्स बिकीं।
कुछ मोटरसाइकिल की सिर्फ 1 यूनिट सेल
मई 2024 में काफी मोटरसाइकिल की सिर्फ 1 यूनिट सेल हुईं। इसमें कावासाकी वल्कन S, अप्रीलिया RS660, ट्यूनो, ट्रायम्फ ट्राइडेंट, बोनविले T100, बोनविले T120 और हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका शामिल है।
इन बाइक्स को नहीं मिला कोई ग्राहक
पिछले महीने मई 2024 में 7 बड़ी बाइक्स ऐसी रहीं, जिनको कोई भी खरीदार नहीं मिला। इसमें कावासाकी निंजा 1000, वर्सिस 1000, Z H2, ट्रायम्फ टाइगर 1200, स्ट्रीट स्क्रैम्बलर, बोनविले स्पीडमास्टर और हार्ले-डेविडसन रोडकिंग शामिल है।
500cc+ मोटरसाइकिल्स की बिक्री
कुल मिलाकर मई 2024 में 500cc+ मोटरसाइकिल्स की बिक्री 4,274 यूनिट्स रही। पिछले साल 1,978 यूनिट्स बिकी थीं, इसलिए इस सेगमेंट में कुल 116.08% की बढ़ोतरी हुई और 2,296 यूनिट्स की वृद्धि देखने को मिली है।