महिला प्रधान आरक्षक का मोबाइल छीनकर फेंका, 03 आरोपियों को गिरफ्तार की पुलिस
अंबिकापुर। वारंटियों की तलाशी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के दौरान स्कार्पियो वाहन में सवार मणिपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ 4 युवकों के द्वारा बेरहमी से मारपीट करके अधमरा स्थिति में छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। घायल प्रधान आरक्षक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर स्थिति में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों ने रास्ते से गुजर रही कोतवाली थाना में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक के द्वारा बीच-बचाव का प्रयास करने पर उस पर भी दम-खम दिखाने का प्रयास किया और इनके द्वारा वीडियो बनाने पर खींचातानी करते हुए मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिए, जिसे बाद में किसी ने उनके सुपुर्द किया। घटना के समय एक बारात मौके से गुजर रही थी। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की है। इधर आरोपियों की ओर से पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, जिसे पुलिस अधिकारी निराधार बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, रविवार की रात को लगभग 8.30 बजे सिविल ड्रेस में अपनी स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीडी 0225 से वारंटियों के तलाश में निकले थे और होलीक्रॉस हास्पिटल में स्थित पुलिस चौकी की ओर जा रहे थे। प्रतापपुर रोड में होलीक्रॉस अस्पताल कीे ओर जाने वाले मोड़ पर अचानक कार सवार उनकी गाड़ी से टकरा गए, जिस पर उन्होंने कार आराम से चलाने कहा और वारंटियों के बारे में पूछताछ करने लगे। इसके बाद कार से उतरकर आए चारों युवकों ने वारंटियों को क्यों पूछताछ कर रहे हो, कहते हुए स्कार्पियों के ड्राइविंग सीट में बैठे प्रधान आरक्षक सतीश सिंह को खींचकर नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट करने लगे। शासकीय वायरलेस सेट पटक दिया। मारपीट की घटना में प्रधान आरक्षक अचेत हो गए। इस दौरान कोतवाली से घर जा रही महिला प्रधान आरक्षक राधा ने किसी से मारपीट करते युवकों को देखा तो वह मौके पर रूकी। प्रधान आरक्षक सतीश सिंह को पहचानने के बाद वह बीच-बचाव करते हुए इन युवकों को रोकने का प्रयास की, तो मारपीट कर रहे लोग उनसे खींचातानी करने लगे। जब वह इनका वीडियो बनाने लगी तो मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इनके चंगुल से छूटकर निकली महिला प्रधान आरक्षक राधा ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। आरोपी प्रधान आरक्षक को मरा छोड़कर मौके से चले गए थे। बाद में पुन: प्रधान आरक्षक की स्थिति देखने वे पहुंचे थे, इस बीच पुलिस के हाथ मारपीट में शामिल तीन आरोपी लग गए। बताया जा रहा है कि सभी नशे में थे। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351(3), 221, 121(1), 109, 3(5) के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस इन्हें गिरफ्तार की
कोतवाली थाना पुलिस ने किराना दुकान संचालक त्रिकोण चौक निवासी आशु मिश्रा पिता डीएस मिश्रा 28 वर्ष, व्यवसायी प्रदुमन कुशवाहा पिता मुरारीलाल कुशवाहा 28 वर्ष व बजाज फाइनेंस के मैनजर लालजी कुशवाहा पिता स्व. हेमराज कुशवाहा 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के द्वारा मारपीट से संबंधित जो भी आरोप लग रहे हैं, वे निराधार हैं। पुलिस ने प्रधान आरक्षक के साथ कर्तव्य निर्वहन के दौरान किए गए मारपीट के मामले में अपराध कायम किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तारी किया है। इसके बाद इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामला विवेचना के क्रम में है। बारीकी से जांच के बाद न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।
अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी सरगुजा

Spread the love