पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, अन्य के तलाश में जुटी पुलिस
अंबिकापुर। गैर इरादतन हत्या के मामले में दरिमा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से जंगली जानवर को फंसाने के लिए लगाया गया फंदा जाल बरामद किया गया। अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनके तलाश में पुलिस लगी है।
थाना दरिमा के मर्ग क्रमांक 19/25 धारा 194 बीएनएस की कायमी पश्चात मर्ग डायरी जांच में पुलिस ने पाया कि 28.01.25 को दोपहर 02 बजे मृतक शिवनारायण अपने 02 भैंस को अपने जान-पहचान के व्यक्ति को बिक्री करके कुछ दूर छोड़ने गया था और वापस नहीं आया। खोजबीन करने पर 03.02.25 को घर से करीब 500 मीटर दूर करम्हा रोड के बगल में पुटुस झाड़ी में शिवनारायण का शव मिला। पुलिस टीम ने मौका निरीक्षण कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने मृत्यु का कारण बिजली के करंट का झटका लगने से होना लेख किया है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिए जंगल के पगडंडी पर बिजली करंट का नंगा तार बिछाना और इसके चपेट में आने से शिवनारायण की मौत होना पाया। मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना दरिमा में धारा 105 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अग्रिम विवेचना में जुटी थी। मामले के आरोपियों की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने मुखबिर तैनात किया था। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही इन्द्रकुमार मरकाम पिता ढोला मरकाम 45 वर्ष निवासी पम्पापुर थाना दरिमा से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने 28.01.25 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करम्हा जंगल में सुअर फंसाने के लिए फंदा जाल के साथ में 11 केव्ही वोल्टेज खम्भा में अवैध हुकिंग कर बिजली तार लगाने की जानकारी दी। उसने यह भी बताया कि शाम करीब 08 बजे बिजली खम्भा के पास जोर से चिंगारी निकली और किसी आदमी के बचाओ-बचाओ चिल्लाने की आवाज आने पर वह नजदीक गया तो करम्हा ग्राम का शिवनारायण गोड़ जंगली जानवर फंसाने के लिए लगाए गए तार के चपेट में आ गया था और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद वे फंदा, जाल एवं बिजली वॉयर को समेटकर अपने घर आ गए थे। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त जाल, फंदा जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, अन्य आरोपी फरार हैं, जिनके तलाश में पुलिस लगी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक जगेश्वर बघेल. संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल सक्रिय रहे।
