गंभीर अवस्था में स्वजन उसे अस्पताल में कराए भर्ती
अंबिकापुर। खेत से वापस आ रहे ग्रामीण पर दो बड़े शावकों के साथ मौजूद मादा भालु ने हमला कर दिया। भालुओं के अचानक हमले से ग्रामीण को बचाव का अवसर नहीं मिला, लेकिन वह इनसे संघर्ष करते दो किलामीटर दूर स्थित घर तक जैसे-तैसे पहुंचने में सफल हो गया। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी का शिव सिंह पिता बिहारी लाल 30 वर्ष, शुक्रवार को घर से कुछ फासले पर स्थित खेत में गर्मी के मौसम में होने वाले धान की खेती करने के लिए गया था। खेत से वापस आते वक्त बर पेड़ के पास झाड़ियों में शावकों के साथ छिपे भालु से वह अनजान था। अचानक भालुओं के द्वारा किए गए हमला के बाद उसे भागने का मौका नहीं मिल पाया और भालुओं से बचने के लिए संघर्ष के अलावा कोई रास्ता उसके पास नहीं था। आननफानन में वह दो भालुओं को पटखनी देने में सफल हो गया, लेकिन मादा भालु उसके सिर, हाथ को जख्मी करने में लगी थी, लगभग 10 मिनट तक चले संघर्ष के बाद वह भी अपने शावकों के साथ झाड़ियों की ओर चली गई। भालुओं के जाने के बाद घायल ग्रामीण किसी तरह दो किलोमीटर दूर स्थित घर तक पहुंचा और भालुओं के हमले की जानकारी स्वजन को दी। स्वजन उसे उदयपुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है, जिस पर विभाग की ओर से घायल के स्वजन को उपचार के लिए 500 रुपये मुहैया कराया गया है।
