बिश्रामपुर। रांची से चिरमिरी जा रही एक यात्री बस आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में घुस गई। हालांकि दुर्घटना में किसी तरह का कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दर असल बुधवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे रांची से चिरमिरी जा रही कल्याणी बस क्रमांक सीजी 15 एबी 1141 का चालक ग्राम पंचायत कुरुवा में हनुमान मंदिर के एनएच 43 पर मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गन्ना जूस के एक झोपड़ी में घुस गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में किसी भी बस सवार को चोट तो नई आई है लेकिन यात्री बस के सामने का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बस सवार यात्रियों को सुरक्षित अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना कर दिया। इसके पश्चात झोपड़ी में फंसे बस को भी निकलवा कर अंबिकापुर भिजवा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त दुर्घटना यदि दिन में होता तो एक बड़ा गंभीर हादसा हो जाता लेकिन भोर में दुर्घटना होने से किसी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।