हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 9415 एवं हायर सेकेंडरी के लिए 8044 परीक्षार्थी पंजीकृत
परीक्षा पूर्व गोपनीय सामग्री केंद्राध्यक्षों को देकर किया गया रवाना
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च तक प्रात: 09 बजे से 12.15 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए सरगुजा जिला में 75 केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें एक भी संवेदनशील या अति संवेदनशील की श्रेणी में नहीं हैं। परीक्षा के सफल संचालन एवं नकल, अनैतिक कार्यों, आदि साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए 10 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जो जिले भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक के नेतृत्व में जिला स्तरीय दो निरीक्षण दल का गठन किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 9415 एवं हायर सेकेंडरी के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी 8044 हैं, इनमें स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी शामिल हैं।
इसी क्रम में मंगलवार, 25 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा मंडल की पार्टी के द्वारा परीक्षा गोपनीय सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्ष व प्राचार्यों को किया गया। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए केंद्राध्यक्ष एक सहयोगी के साथ दो कुन्दों वाला दो पेटी लेकर वितरण केंद्र में पहुंचे थे। इन्हें अलग-अलग पेटी में हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल की गोपनीय सामग्री देकर 1-4 के सशस्त्र बल के साथ निर्धारित 09 रूट चार्ट के अनुसार बसों से रवाना किया गया। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्र के नजदीकी पुलिस थाना व चैकियों में सुरक्षित रखवाई गई हैं। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा निर्धारित परीक्षा तिथि को गोपनीय सामग्री पुलिस थाना व चैकी से ड्यूटी लगाए गए पटवारियों के मौजूदगी में निकाली जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 03 मार्च से 24 मार्च तक एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं 01 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। दोनों ही परीक्षाओं के संचालन का समय प्रात: 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रखा गया है।
जिला स्तरीय दो निरीक्षण दलों का गठन
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित परीक्षा के सफल संचालन के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर, सरगुजा के द्वारा जिला स्तरीय दो निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एके सिन्हा दल क्रमांक-1 का नेतृत्व करेंगे, जिसमें डीके राय सहायक संचालक कार्यालयीन, रमेश सिंह सहायक जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, रविशंकर पाण्डेय सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को शामिल किया गया है। दल क्रमांक-2 का नेतृत्व एचके यादव सहायक संचालक योजना कार्यालयीन करेंगे, इनके साथ दल में योगेश मिश्रा सहायक संचालक कार्यालयीन, भरत लाल अग्रवाल सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंबिकापुर, विकास सिंह सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने किया उड़नदस्ता दल का गठन
कलेक्टर सरगुजा के द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम में दल क्रमांक 01 में तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज, संजीव कुमार भारती विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, प्रतिज्ञा राठौर, अवंतिका गजौरिया, दल क्रमांक 02 में तहसीलदार दरिमा अमन चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, एबीईओ बीडी सिंह, पुष्पा एक्का, सुनीता उपाध्याय, दल क्रमांक 03 में बीईओ जीके दुबे, विनोद नायर, संगीता सिंह, रितु श्रीवास्तव, दल क्रमांक 04 में सीईओ जनपद पंचायत लुण्ड्रा, एबीईओ रघुनाथ प्रसाद चैहान, खंड स्त्रोत समन्वयक अजय सिंह, शशिमा मिंज, मोना भगत, दल क्रमांक 05 में तहसीलदार लखनपुर अंकिता पटेल, एबीईओ मनोज तिवारी, दीपेन्द्र सिंह, पुष्पा सिंह, भारती देवांगन, दल क्रमांक 06 में नायब तहसीलदार उदयपुर कमलेश कुमार मिरी, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, हेमप्रकाश साहू, निर्मला शुक्ला, किरण यादव, दल क्रमांक 07 में तहसीलदार गोविन्द सिन्हा, नायब तहसीलदार तुषार मानिक, सीईओ जनपद पंचायत सीतापुर एसके मरकाम, महेश प्रसाद सोनी, निलेन्द्रिका पैकरा, स्नेहलता टोप्पो, दल क्रमांक 08 में नायब तहसीलदार रामसेवक पैकरा, बीईओ सीतापुर इंदु तिर्की, आकांक्षा सिंह, रचना सोनी, दल क्रमांक 09 में तहसीलदार तारा सिदार, महेश ठाकुर, कान्ता पैकरा, उमा कुजूर, दल क्रमांक 10 में बीईओ मैनपाट योगेश शाही, एबीईओ सतीश तिवारी, बलवीर गिरी, दीपशिखा तिर्की, पीटीआई सुमन की ड्यूटी लगाई गई है। उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दिवस परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके निरीक्षण रिपोर्ट से डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा देव सिंह उइके को अवगत कराएंगे।
इनके उपस्थिति में निकाली जाएगी गोपनीय सामग्री
परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री जिले के 14 पुलिस थाने व चौकी से पटवारियों के मौजूदगी में निकाली जाएगी। कलेक्टर सरगुजा के आदेशानुसार लखनपुर थाना में पटवारी बदन सिंह पैकरा, चौकी कुन्नी में सीतेश कुमार मिश्रा, थाना उदयपुर में अरूणा कुजूर, चौकी केदमा में छत्रपाल राम, थाना बतौली में बुद्धेश्वर प्रसाद, थाना सीतापुर में विनोद कुमार यादव, थाना दरिमा में मिथलेश प्रजापति, थाना धौरपुर में दयाशंकर सिंह, थाना रघुनाथपुर में अजीत कुजूर, थाना बरियो में सुबेश्वर सिंह, थाना लुण्ड्रा में लुरझुट राम, थाना कमलेश्वरपुर में दयाशंकर सांडिल्य, कोतवाली थाना अंबिकापुर में नीरज वर्मा व गांधीनगर थाना में उपेन्द्र कुमार सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।

Spread the love