घायलों का अंबिकापुर के निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
अंबिकापुर। कुम्भ स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सियार के अचानक सामने आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, अन्य लोगों का अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर निवासी बबूल कुमार मण्डल पिता स्वर्गीय रंजीत मण्डल 65 वर्ष, गुरूवार को कुम्भ स्नान करके कार क्रमांक सीजी 29 एडी 3967 से अन्य लोगों के साथ वापस लौट रहे थे। कार में प्रिया मण्डल, पूजा मण्डल, राकेश कुमार श्याम, विक्रम गुप्ता भी सवार थे। गणेशपुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग में सियार के सामने आने से अनियंत्रित कार पलट गई। सूचना पर डॉयल 112 और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, बबूल कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, अन्य लोगों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love