महिला मतदाताओं में कतारबद्ध होकर मतदान के प्रति दिखाया उत्साह
अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत गुरूवार को जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कुल 267 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसके लिए 1335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान प्रात: 07 बजे से प्रारंभ हुआ जो 03 बजे तक सुचारू रूप से चला। 03 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार 67.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जनपद पंचायत मैनपाट और सीतापुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनपाट के दुर्गम गांवों में चल रहे मतदान की प्रगति का जायजा लिया और वहां मौजूद मतदाताओं से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही, मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। द्वितीय चरण के मतदान में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कतार में लगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार जनपद पंचायत सीतापुर में कुल 45,679 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 24007 महिला, 21671 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतदान का प्रतिशत 67.85 रहा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपाट में कुल 35,905 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 18103 महिला, 17802 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान का प्रतिशत 65.65 रहा। इस प्रकार दोनों जनपद पंचायत का 67.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

Spread the love