छिटपुट घटनाओं के बीच गांव की सरकार बनाने 73.39 प्रतिशत मतदान
अंबिकापुर में 70.36 प्रतिशत, लखनपुर में 72.61 व उदयपुर में 73.39 प्रतिशत मतदान


फोटो-घायल सरपंच व तीन फोटो मतदाताओं से संबंधित लगेगा, एक फोटो चार कालम में बड़ा लगाएंगे
अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। जिले के तीन विकासखंडों अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रथम चरण में अपरान्ह 3 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार तीनों विकासखंडों में कुल 1,97,031 मतदाताओं ने मतदान किया। प्रथम चरण में हुए कुल मतदान का प्रतिशत 71.73 प्रतिशत दर्ज किया गया है। प्रथम चरण के मतदान के लिए 228 ग्राम पंचायतों में 567 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। सरगुजा जिले में पहले चरण के लिए संपन्न हुए चुनाव में जिला पंचायत के 7 पद के लिए 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे। वहीं सरपंच के 232 पद के लिए 1035 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। सर्वप्रथम सरपंच और पंच पद के प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गए मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के बाद मतगणना की चल रही प्रक्रिया को लेकर उत्साह रहा।
गांव की सरकार का चुनाव करने के लिए सोमवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीणों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। पंचायत क्षेत्रों में पहली बार मतदान कर रहे युवा-युवतियों में कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। कहीं-कहीं आरोप-प्रत्यारोप और मारपीट की स्थिति भी निर्मित होने की खबर है। मतदान के दौरान हर बूथ में पुलिस की सक्रियता बनी रही। कुछ केंद्रों में मतदान के निर्धारित समय के बाद तक मतदाताओं की कतार लगी रही। भफौली और गाड़ाघाट में मतगणना के दौरान कांग्रेस के एजेंटों को बाहर निकालने की सुगबुगाहट मिल रही थी। अपुष्ट हवा लाठी चार्ज की भी उड़ी। कांग्रेस का आरोप है कि मतगणना स्थल में केवल मतदान कर्मी और भाजपा के एजेंट मौजूद हैं। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 1 की प्रत्याशी अपने मतगणना स्थल के बाहर कथित रूप से धरना पर बैठ गईं। इधर मेंंड्राकला के एक बूथ में सरपंच पद के प्रत्याशियों के बीच आपस में सिर फुटौव्वल का मामला सामने आया है। मारपीट में सरपंच पद के पुरूष प्रत्याशी द्वारा महिला प्रत्याशी सरोज मिंज पर हमला करने का आरोप लग रहा है, जिसमें उसे सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल सरपंच पद की प्रत्याशी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया है, यहां सर्जिकल वार्ड में भर्ती करके चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। अस्पताल में महिला सरपंच के समर्थकों सहित स्वजनों का मजमा लगा हुआ था। मणिपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद यहां स्थिति कुछ देर के लिए अनियंत्रित हो गई थी, जिससे मतदान भी प्रभावित हुआ। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाद बिगड़े हालात को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया।
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में निभाई भागीदारी
0 जनपद पंचायत अंबिकापुर के 101 ग्राम पंचायतों में कुल 89,779 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 45,557 महिलाएं और 44,222 पुरुष शामिल थे। यहां अपरान्ह 03 बजे तक 70.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पहले प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक 11.29 प्रतिशत, 9 बजे से 11 बजे तक 30.28 प्रतिशत, 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक 55.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
0 लखनपुर प्रखंड के 74 ग्राम पंचायतों में कुल 62,603 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 32,964 महिलाएं और 29,649 पुरुष शामिल थे। मतदान के समाप्ति समय अपरान्ह 3 बजे तक 72.61 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पहले प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक यहां 13.93 प्रतिशत, 9 बजे से 11 बजे तक 31.19 प्रतिशत, 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 51.42 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
0 उदयपुर प्रखंड के 59 ग्राम पंचायतों में कुल 44,649 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 23,354 महिलाएं और 21,295 पुरुष शामिल थे। यहां अपरान्ह 3 बजे तक 73.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पहले यहां प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक 14.44 प्रतिशत, 9 बजे से 11 बजे तक 28.76 प्रतिशत व सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे के बीच 52.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चार रंग के मतपत्र के माध्यम से मतदान
पंचायत निर्वाचन में 4 रंगों के मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र दिए गए थे। मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत दिया। मतदान का समय अपरान्ह 3 बजे तक होने के कारण युवा, महिला-पुरूष, वृद्ध सभी मतदान केंद्र की ओर 7 बजे से पहले ही रूख कर लिए थे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन निर्विघ्न संपन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस एवं नगरसेना के जवानों को तैनात किया गया था।
कलेक्टर व जिपं सीईओ पहुंचे विभिन्न मतदान केंद्रों में


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण को लेकर होने वाले मतदान दौरान कलेक्टर विलास भोस्कर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा विनय अग्रवाल ने अंबिकापुर और लखनपुर जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित लगभग 30 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कंठी, कतकालो, खाला, सोहगा, करजी, दरिमा, बरगवां, नान दमाली, बड़ा दमाली, पूटा, कुसु, सोहेड़ा और बेलदगी सहित कई अन्य क्षेत्रों में चल रहे मतदान केंद्रों में अधिकारी पहुंचे। मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा करके मतदान की चल रही प्रक्रिया का जायजा लिए। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर जनपद के क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।

पहले विवाद, बाद में मिली मतदान करने की अनुमति


कटकोना में मतदान करने को लेकर मतदाताओं और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इसकी सूचना मिलने पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का समर्थन करके इसे प्रशासनिक चूक बताया। बताया जा रहा है कि ग्राम अमेरा के विस्थापित लगभग 94 मतदाताओं का ग्राम कटकोना के मतदाता सूची में नाम है। मतदाता ग्राम कटकोना मतदान केंद्र पहुंचे तो यहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मतदाता राजेंद्र प्रसाद राजवाड़े सहित अन्य मतदाताओं का आरोप है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा कटकोना मतदान केंद्र में मतदान किया गया था। परंतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीणों के द्वारा उन्हें मतदान करने से रोका जा रहा है। विवाद की स्थिति निर्मित होते देख यहां बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए इन्हें शांत कराया। बताया जा रहा है कि बाद में दोपहर लगभग 2.30 बजे इन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई, लेकिन कुछ लोग इस बीच वहां से निकल लिए थे।

Spread the love