फाइनेंस कंपनी से आया था फोन, क्षुब्ध पिता ने पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया
अंबिकापुर। ट्रेक्टर का किस्त भरने के लिए दिए गए रुपये के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी पुत्र गुस्से में तमतमा गया और गालीगलौज करते हुए अपने पिता पर तब्बल से हमला कर दिया। इससे क्षुब्ध पिता ने घटना की जानकारी प्रतापपुर थाने में दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
कृषक समयलाल ने पुलिस को बताया है कि एक वर्ष पूर्व वह एक ट्रेक्टर शोरूम प्रतापपुर से लिया था, जिसे चोला मंडलम कंपनी से फाइनेंस कराया है। 14 फरवरी को फाइंनेस कंपनी से ट्रेक्टर का किस्त भरने के लिए फोन आया था, तब वह अपने लड़के गोरे लाल को नगद 20 हजार रुपये ट्रेक्टर का किस्त भरने के लिए दिया था। 15 फरवरी को दिन में करीब 09 बजे घर के पास खलिहान में काम कर रहे समयलाल के मोबाइल में चोला मंडलम फाइनेंस कपंनी से ट्रेक्टर का किस्त भरने के लिए फोन आया, तो उसने लड़के हाथों किस्त की रकम भिजवाने की जानकारी दी। वहीं फाइनेंस कंपनी ने किस्त की रकम जमा किए जाने से इन्कार किया तो वह अपने लड़के गोरे लाल को फाइनेंस कंपनी का फोन आने की बात कहते हुए ट्रेक्टर का किस्त जमा नहीं किए जाने बावत पूछताछ करने लगा। इसी बात को लेकर गोरे लाल भड़क गया और अपने पिता के साथ गालीगलौज करते हुए गुस्से में घर के अंदर गया और तब्बल लाकर बाएं कंधे में मार दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया है। ससुर से मारपीट होते देख समयलाल की बहू सरस्वती सहित अन्य दौड़े और बीच-बचाव किए। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के पुत्र के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love