रायगढ़ । सब्जी लेकर घर लौटते समय पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को विपरीत दिशा से सामने से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया।

जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति चोटिल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है। जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सुशील सिदार पिता भगत राम उम्र उम्र 37 उम्र वर्ष सांगीतराई सिदार पारा थाना जूटमिल का रहने वाला है। मृतक सुशील सिदार अपने मोटरसाइकिल सीजी 13 ए एफ 0463 हीरो होंडा से शाम को सब्जे लेने के लिए अपने चाचा श्याम पटेल, गांव के व्यक्ति बंशीधर के साथ गया था।

वही रात में जब वापस घर लौट रहे थे तभी करीब 9 बजे के आसपास पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान दुर्गा राइस मिल के पास गलत दिशा आ रही ट्रक ने बाइक सवारों को सामने से ठोकर मार दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का परखच्चे उड़ गया तथा इस दुर्घटना से तीनों दूर छिटक गए वहीं, सुशील को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। जबकि बंशी धर और श्याम पटेल घायल है। जिनका उपचार चल रहा है।

Spread the love