अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो दिन शेष हैं, इसके पहले मतदाताओं को कोई लुभाने का प्रयास कर रहा है तो कोई भयादोहन करने का प्रयास करने में लगा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम भनौरा से ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। त्रिदेव सिंह ने पुलिस को बताया है कि 12 फरवरी को उसके चाचा प्रभु सिंह की लड़की सिमरन सिंह का बारात आया था, इस दौरान वह पर शादी में शामिल होने के लिए गया था। शादी में आए बरातियों को खाना खिलाने और स्वयं खाना खाने के बाद वह अपने घर जा रहा था, रास्ते में रात लगभग 10-15 बजे गांव का तुलसी दास मिला, जो राकेश गुप्ता के साथ घूमने की बात कहते हुए गालीगलौज करने लगा। आरोपी ने कहा कि उसका भाई गौतम वार्ड नंबर 10 से पंच का उम्मीदवार है, उसी को वोट देना नहीं तो जान से मार दूंगा। इसी बात को लेकर वह बहस करते हुए अचानक पीछे से आकर बाएं कान, आंख एवं हाथ की कलाई में लकड़ी के फारी से वार किया, जिसमें उसे चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।