सरगुजा जिले में जिला पंचायत सदस्यों की 03 सीटें हाईप्रोफाइल
 अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव की मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जहां एक ओर लोगों को परिणाम सामने आने का इंतजार है, वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों एवं पंचों के लिए मतदान तीन चरणों में होगा। इसी क्रम में सरगुजा जिला में कुल 14 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 85 दावेदार मैदान में हैं। इनमें तीन सीटों को हाईप्रोफाइल माना जा रहा है, क्योंकि इन तीन सीटों से अंबिकापुर विधायक के भाई के अलावा राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष की पत्नी और भाजपा जिला अध्यक्ष की पत्नी दावेदार हैं। वहीं कांग्रेस ने भी इन सीटों में सोच-समझकर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
पहले चरण में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 07 तक के लिए होने वाला चुनाव जहां एक ओर प्रमुख पार्टियों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण किसकी प्रतिष्ठा दांव पर मतदाता लगाएंगे, कह पाना मुश्किल है। बात करें सामान्य सीटों की तो क्षेत्र क्रमांक 5 सामान्य है, यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में रहे। 03 की नाम वापसी के बाद यहां 10 प्रत्याशियों की मौजूदगी बनी हुई है। इसी सीट से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने लखनपुर राजपरिवार से वीरेंद्र सिंहदेव को चुनाव मैदान में उतारा है, जो युवक कांग्रेस में सक्रिय हैं। सभी ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने दम-खम लगा रहे हैं। इसी प्रकार जिपं सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 भी सामान्य है, यहां से 13 प्रत्याशियों ने चुनावी रण में उतरने के लिए ताल ठोंका था। 01 प्रत्याशी के द्वारा नाम वापस लेने के बाद यहां 12 प्रत्याशियों की मौजूदगी बनी हुई है। इस प्रकार दोनों ही सामान्य सीटों में सर्वाधिक प्रत्याशियों की संख्या देखने को मिल रही है। इसी क्रम में क्षेत्र क्रमांक 03 से 09, क्षेत्र क्रमांक 04 से 08, क्षेत्र क्रमांक 05 से 10, क्षेत्र क्रमांक 06 से 05, क्षेत्र क्रमांक 07 से 06 प्रत्याशी चुनावी होड़ में शामिल हुए हैं। द्वितीय चरण में 20 फरवरी को होने वाले जिला पंचायत चुनाव सदस्य चुनाव पर गौर करें तो इसमें क्षेत्र क्रमांक 11 से 14 सीतापुर, मैनपाट के ग्रामीण मतदाता अपना मत देकर जिला पंचायत सदस्य चुनेंगे। क्षेत्र क्रमांक 11 से 05, क्षेत्र क्रमांक 12 से 06, क्षेत्र क्रमांक 13 से 08 व क्षेत्र क्रमांक 14 से 04 प्रत्याशी मैदान में हैं। तीसरे चरण में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 08, 09, 10 के प्रत्याशियों के लिए लुण्ड्रा व बतौली के ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
क्षेत्र क्रमांक-1 से दिव्या-सरिता व 02 से पायल-पारस मीरा
फोटो-दिव्या सिंह सिसोदिया, पायल सिंह
14 जिला पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव पर गौर करें तो जिपं क्षेत्र क्रमांक 01 ही ऐसा है, जहां से सिर्फ दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। यहां से भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की पत्नी दिव्या सिंह सिसोदिया और क्षेत्र क्रमांक 02 से राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की पत्नी पायल सिंह का चेहरा भाजपा ने सामने लाया गया है। वहीं कांग्रेस ने क्षेत्र क्रमांक 01 से सरिता पैकरा को चुनाव मैदान में उतारा है, इनके पति विवेक पैकरा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं। यह क्षेत्र कंवर बाहुल्य है, जिस कारण कांग्रेस ने सोच-समझकर प्रत्याशी का चेहरा सामने लाया है। क्षेत्र क्रमांक 02 से पारस मीरा राजवाड़े मैदान में हैं, इनके पति पारस राजवाड़े पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं। इस क्षेत्र से दावेदारों पर नजर डालें तो कुल 04 लोगों ने ताल ठोंका है।
मतदाताओं को मिलेगा 04 मत पत्र
तीन चरणों में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को 04 मत पत्र एक साथ दिया जाएगा। ग्रामीण मतदाता अपने विवेक के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद करेंगे। उपसंचालक पंचायत यशपाल प्रेक्षा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला व पंच के लिए सफेद मत पत्र मतदाताओं को एक साथ दिया जाएगा। सरगुजा जिला में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1099 बूथ बनाए गए हैं। प्रथम चरण में संपन्न होने वाले चुनाव के लिए बूथों की संख्या 567 है। सरपंच और पंच के मतदान के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना 3 बजे के बाद से प्रारंभ की जाएगी और सरपंच व पंच के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का मतगणना कार्य मुख्यालय में संपन्न होगा।
जिपं सदस्यों का नसीब इनकी मु_ी में
क्षेत्र क्र. मतदाता
01 40,376
02 43,738
03 43,474
04 46,341
05 39,879
06 30,713
07 30,129
08 43,818
09 47,406
10 54,419
11 33,261
12 34,061
13 28,989
14 25,407
महायोग- 5,42011

Spread the love