उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले मध्य प्रदेश के युवक से यूपी STF ने मंगलवार को पूछताछ की। न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुरैना सिविल लाइंस थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने मीडिया को बताया कि सीएम योगी को धमकी देने वाले की पहचान मुरैना जिले के हसई मेवड़ा गांव निवासी सुनील गुर्जर (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सुनील गुर्जर ने कथित तौर पर यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को फोन करके आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी संबंध में यूपी STF की एक टीम मंगलवार को यहां पहुंची और सुनील गुर्जर से पूछताछ की। फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कौन है योगी को धमकी देने वाला सुनील गुर्जर?
मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सुनील गुर्जर की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है और इस संबंध में जांच की जा रही है। आठवीं कक्षा तक पढ़े और खेती-बाड़ी करने वाले गुर्जर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उसने यह धमकी इसलिए दी क्योंकि वह ‘डॉन’ बनना चाहता था।

Spread the love