बस मालिकों की बैठक लेकर पुलिस ने दी हिदायत
अंबिकापुर। शहर के अंतर्राज्यीय बस अड्डा से लगे गौरव पथ में गलत तरीके से खड़ी बसों पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात और पुलिस सहायता केंद्र की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
बता दें कि अंतर्राज्यीय बस अड्डा से चलने वाली ज्यादातर बसें परिचालन के बाद बस स्टैंड से लगे गौरव पथ के किनारे खड़ी रहती हैं, जिससे कई बार जाम की समस्या का सामना मार्ग से आने-जाने वालों को करना पड़ता है। शाम ढलने के बाद बस के आड़ में शराबखोरी सहित अन्य नशे का सेवन भी नशेड़ियों द्वारा किया जाता है, जिस कारण कई बार अप्रिय स्थिति भी निर्मित होती है। इसे देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने गलत तरीके से गौरव पथ में खड़ी रहने वाली बसों को हटवाने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए थे। इस पर पुलिस ने अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की और गौरव पथ से बसों को नहीं खड़ा करने की सख्त हिदायत दी गई है। यातायात विभाग के सब इंस्पेक्टर विजय कैवर्त व बस अड्डा के पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बस संचालकों की बैठक लेकर इन्हें निर्धारित स्थान पर बस लगाने के लिए कहा गया है। बस संचालकों ने जगह की कमी के कारण गौरव पथ में बस लगाने की बात कही, जिस पर उन्हें जन सुविधाओं को ध्यान में रखने और ऐसी जगह बस खड़ा करने के लिए कहा गया है, जिससे जनसामान्य को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि यात्री वाहनों को चलाते समय चालक शराब का सेवन न करें, इस पर भी ध्यान देने कहा गया है। हालांकि पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच करके ऐसे चालकों की लगातार खबर ले रही है।

Spread the love