शहर के पुलिस कंट्रोल रूम से रोड शो होगा शुरू, घड़ी चौक व गांधीनगर में होगी आमसभा
अंबिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल 07 फरवरी को अंबिकापुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो व आमसभा में शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि भाजपा के रोड शो और आमसभा में शामिल होकर मुख्यमंत्री नगरीय निकाय चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम जनता से वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दोपहर 2 बजे पी.जी. कॉलेज हेलीपैड में आगमन होगा। इसके बाद 2.15 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से रोड शो का शुभारंभ करेंगे। 2.25 बजे गुरूनानक चौक, 2.35 बजे महामाया चौक, 2.50 बजे संगम चौक, 3.05 बजे महाराजा गली के पास स्वागत के बाद अपरान्ह 3.20 बजे घड़ी चौक में मुख्यमंत्री की आमसभा होगी। 04 बजे गांधी चौक से गांधीनगर रवाना होंगे, यहां भी आमसभा का आयोजन किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों से मुख्यमंत्री के अंबिकापुर में रोड शो व आमसभा को ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अंबिकापुर आगमन, रैली एवं प्रस्तावित जनसभा को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसे देखते हुए अंबिकापुर शहर व शहर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी दिन में 10 बजे से व्हीव्हीआईपी के प्रस्थान तक के लिए जारी किया है।
इस मार्ग से होगा वाहनों का आना-जाना
मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़, मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड, बस स्टैंड होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड से प्रतापपुर चौक, बंगाली चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुए गंतव्य की ओर रवाना होगी। रायगढ़ रोड, बिलासपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड से भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से गंतव्य की ओर जाएंगे। आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अंबिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगी। सभी प्रकार के भारी वाहनों को अंबिकापुर शहर में व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहन शहर के बाहर आउटर में नाकाबंदी बेरियर में रूकेंगे।
शहर से आने-जाने के लिए ट्रैफिक एडवायजरी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अंबिकापुर शहर के अंदर व्हीव्हीआईपी रैली को देखते हुए बंगाली चौक, थाना चौक, महामाया चौक, संगम चौक से घड़ी चौक तक यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित बनाने पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी, डायवर्सन दोपहर 01 बजे से व्हीव्हीआईपी के प्रस्थान तक के लिए जारी किया है। फोर व्हीलर एवं टू-व्हीलर वाहन से शहर एवं रिंग रोड के अंदर आवागमन हेतु बंगाली चौक, थाना चौक, महामाया चौक की ओर आने वाले सभी फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं टू-व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग डीसी रोड, गुदरी चौक, शर्मा फर्नीचर, भट्टी रोड, जोड़ा पीपल, नगर निगम पानी टंकी, चौपाटी, आकाशवाणी चौक मार्ग होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। मायापुर कोतवाली थाना के आगे स्थित सभी मार्ग, सुदामा होटल, समलाया मंदिर तिराहा, अग्रसेन चौक की ओर आने वाले सभी फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं टू-व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग चांदनी चौक रिंग रोड़, सद्भावना चौक, एसबीआई गली, कदम्बी चौक मार्ग, जय स्तंभ चौक होते हुए गंतव्य की ओर रवाना होंगे। ब्रम्ह मंदिर तिराहा, श्री राम हॉस्पिटल गली, बसंत लाल मार्ग ओर आने वाले सभी फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं टू-व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग ब्रम्ह मंदिर तिराहा, राम मंदिर तिराहा, पूनम लॉज चौक, पुराना बस स्टैण्ड, सत्तीपारा, करबला मार्ग, मंजूषा चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अंबिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने की छूट रहेगी। सभी स्कूली बसें एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन रिंग रोड का प्रयोग करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था का निर्धारण
घड़ी चौक में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दौरान सभी फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं टू-व्हीलर चालक अपने वाहन को कलाकेन्द्र मैदान में खड़ा करेगें। गांधीनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित गांधी चौक में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम दौरान सभी फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं टू-व्हीलर वाहन के चालक आत्मानंद स्कूल एवं प्राथमिक शाला मैदान, गांधीनगर सब्जी बाजार के पीछे अपनेे वाहन को खड़ा करेंगे।

Spread the love