अंबिकापुर। जेल प्रहरी पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप उसके भाई ने लगाया है। इसकी रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस जेल प्रहरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर की 17 वर्षीय एक छात्रा शासकीय स्कूल में पढ़ती है, वह एक अक्टूबर 2024 को स्कूल गई थी। शाम करीब 4 बजे छुट्टी के समय जेल प्रहरी राजकुमार चौहान अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पास पहुंचा और छात्रा को रोककर छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि उसके बात नहीं करने की बात कहते हुए छात्रा और उसके परिवार को जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी गई। छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया है कि जेल प्रहरी पूर्व में भी उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ किया था। इस पर उन्होंने समझाइश भी दी थी। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। पुलिस को एक बार घर में भी घुसने की जानकारी दी गई है, इस दौरान छात्रा के पिता ने उसे मना किया तो वह उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।छात्रा के भाई की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने आरोपी जेल प्रहरी राजकुमार के खिलाफ धारा 303(2) के तहत केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।

Spread the love