अंबिकापुर। उत्तर प्रदेश की ओर से शराब लेकर सरहद पार करने की सूचना पर पॉइंट लगाई बलरामपुर जिला के बसंतपुर थाना की पुलिस ने टोयेटा कार में सवार गांधीनगर निवासी एक युवक से 9.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। आरोपी युवक से कार व शराब जप्त करके पुलिस वैधानिक कार्रवाई की है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना बसंतपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धन सिंह सांडिल्य 03 फरवरी को पेट्रोलिंग पर स्टाफ के साथ फुलीडुमर की ओर रवाना हुए थे। बसंतपुर पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि बभनी उत्तर प्रदेश की ओर से वाहन क्रमांक सीजी 07 एडब्ल्यू 6038 में अवैध अंग्रेजी शराब व बियर लेकर छत्तीसगढ़ की ओर चालक आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना बसंतपुर के सामने वे आबकारी चेक पोस्ट धनवार के स्टाफ के साथ मुख्य मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी बीच टोयेटा कम्पनी लेकर चालक पहुंचा। पूछताछ में वह अपना नाम विशाल सोनी पिता चन्द्रकिशोर सोनी 43 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03, थाना गांधीनगर बताया। तलाशी के दौरान कार में रॉयल स्टेज शराब का 01 बॉटल, बियर केन किंग फिसर 18 नग बरामद किया, इसकी कीमत 2970 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन और शराब को जप्त कर लिया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the love