खदान से चोरी किए गए कोयला लोड पिकअप को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

बिश्रामपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर के रेहर गायत्री खदान से ग्रामीणों द्वारा चुराए गए कोयला को कौड़ी के भाव खरीद ईंट भट्ठा में बेचने जा रहे पिकअप वाहन को कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर बिश्रामपुर पुलिस को सौंप दिया है। दर असल 4 फरवरी की अल सुबह बिश्रामपुर बस स्टैंड की ओर से भटगांव की ओर जा रही पिकअप वाहन को मुखबिर की सूचना पर साईं मंदिर के पास त्रिपुरा बटालियन के सुरक्षाकर्मियों की गश्त कर कैंप लौट रही टीम ने जब पिकअप वाहन को रोककर उसकी जांच की। तब उसमें करीब तीन टन से अधिक कोयला लोड मिला।जिसके बाद गश्ती दल ने कोयला लोड पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 8110 को जब्त कर बिश्रामपुर पुलिस को सौंप दिया है।पुलिस ने मामले में पिकअप वाहन के चालक कामरान खान उर्फ राजा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे चेक लिस्ट में छोड़ दिया है। बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने कहा कि पुलिस बाद में मामले की जांच करेगी।

Spread the love