अंबिकापुर। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना के मौके पर प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक निशिकांत एक्का यातायात शाखा अंबिकापुर ने 11 जनवरी को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10 जनवरी को यातायात प्रभारी के आदेशानुसार स्टाफ के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई हेतु दरिमा मोड़ अंबिकापुर में वे डयूटी कर रहे थे। डयूटी दौरान दोपहर करीब 1.30 से 2 बजे के बीच खरसिया रोड की तरफ से आ रही बुलेट मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीएफ 2630 को मॉडिफाइड सायलेंसर लगे होने के कारण रोका गया और वाहन के कागजात, चालक का ड्रायविंग लायसेंस एवं माडिफाइड सायलेंसर लगाने के संबंध में पूछताछ की गई। उक्त मोटरसायकल चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन का दस्तावेज, लायसेंस पेश नहीं किया गया, जिस पर मोटरसायकल चालक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कटवाने कहा गया। इस पर वह अपने परिजन के आने की बात कहा। कुछ समय बाद उक्त बुलेट मोटरसायकल चालक के परिजन दरिमा मोड़ चेकिंग स्थल में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए एमव्ही एक्ट की कार्रवाई में लगे यातायात के स्टाफ से धक्का-मुक्की करने लगे। आपत्ति करने पर गाली-गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। इसके बाद मौके से गाड़ी लेकर भाग गए। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 132, 221, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएफ 2630 के चालक तथा मौके पर आए परिजनों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी कृष्णा राम पिता गया राम बखला 45 वर्ष निवासी नवागढ़ मझलीपीठ अंबिकापुर, रविलाल राजवाडे उर्फ बजारू पिता नन्दा राम राजवाडे 32 वर्ष निवासी नवागढ़ कोरवापारा को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन्होंने अपराध की स्वीकारोक्ति की। पुलिस ने आरोपी कृष्णा राम बखला के पास से बुलेट मोटरसायकल जप्त कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह, सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।

Spread the love