अंबिकापुर। नामी कंपनी का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर दो दिन के अंतराल में चिकित्सक से 11 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर केस दर्ज करके पुलिस विवेचना में जुट गई है।
केदारपुर, अंबिकापुर निवासी डॉ. अमित असाटी ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया है कि उन्होंने 26 जनवरी को हल्दीराम की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 28 जनवरी को उन्हें हल्दीराम के ऑफिशियल साइट में जाकर 4 लाख 75 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया, जिसे उन्होंने इसी तिथि में जमा कर दिया। 29 जनवरी को दुबारा 6 लाख 50 हजार रुपये अमानत राशि जमा करने के लिए कहा गया, जिसे उन्होंने पुन: इंडियन ओवरसीज बैंक नागपुर में ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद भी हल्दीराम का फ्रेंचाइजी उन्हें नहीं मिला। संदेह होने पर उन्होंने इसकी जानकारी साइबर क्राइम सेल अंबिकापुर में दर्ज कराई है, जिस पर तकनीकी माध्यम से जांच में पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुट गई है।

Spread the love