आजाद सेवा संघ ने अपर संचालक से की शिकायत
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग का दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय को नैक ए ग्रेड प्राप्त है, लेकिन यहां के प्राध्यापकों की डेली डायरी का अता-पता नहीं है। आजाद सेवा संघ ने अपर संचालक से इसकी शिकायत की है।
संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों की 3 शैक्षणिक सत्र का डेली डायरी पंजी की प्रमाणिक छाया प्रति मांगी गई थी। डेली डायरी छात्रों को हर दिन कौन सा विषय पढ़ाया जा रहा है, कितने मिनट तक पढ़ाया जा रहा है, इसकी पंजी का हिस्सा है, जिसमें रोजाना महाविद्यालय के प्राचार्य से हस्ताक्षर कराया जाता है। इससे यह भी पता चलता है कि छात्रों की पढ़ाई रोज हो रही है या नहीं। जन सूचना अधिकार के तहत प्राप्त डेली डायरी पंजियों का अवलोकन करने पर सामने आया कि उसमें एक भी नियमित प्राध्यापक और प्राध्यापिका का डेली डायरी पंजी नहीं था। सिर्फ अतिथि व्याख्याता शिक्षकों के भी डेली डायरी पंजी अवलोकन कराया गया, उन सभी डायरी पंजियों में छेड़छाड़ किया गया था। दिनांक में ओवर राइटिंग, टॉपिक में व्हाइटनर का उपयोग और ऐसे भी दिनांक पाए गए, जिस दिन रविवार था और उनके द्वारा कक्षाएं ली गई थी। अतिथि व्याख्याता की जिस डेली डायरी पंजी का अवलोकन कराया गया वह सिर्फ बॉटनी, इतिहास, फूड एंड न्यूट्रिशन, इंग्लिश और कॉमर्स, बीसीए के थे। महाविद्यालय के अन्य विभाग की डेली डायरी पंजी प्रस्तुत नहीं की गई और ना ही इसका अवलोकन कराया गया। जन सूचना अधिकार के तहत 23.12.2024 को प्रथम अपील आवेदन महाविद्यालय में प्रस्तुत करने के बाद महाविद्यालय प्रशासन का रवैया इतना सुस्त रहा कि 19.1.2025 को इन्हें स्मरण पत्र देना पड़ा और 24.1.2025 को प्रथम अपील की सुनवाई रखी गई, जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा यह कहा गया कि छानबीन करने पर कुछ डेली डायरी पंजी प्राप्त हुए हैं, जिससे यह जाहिर होता है कि महाविद्यालय प्रबंधन के पास प्राध्यापकों की डेली डायरी पंजी नहीं है। बता दें कि राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय संभाग का दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय हैं, जिसको नैक में ए ग्रेड मिल चुका है। इसके बावजूद महाविद्यालय के द्वारा बरती गई लापरवाही जांच का विषय है। इससे महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां भी सवालों के घेरे में है। प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से शिकायत करते हुए मांग इसका जांच कराने का आग्रह किया गया है। संघ की ओर से राज्य सूचना आयोग के आयुक्त के समक्ष शिकायत करके द्वितीय अपील प्रस्तुत करने की बात भी कही गई है।

Spread the love