यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने पुलिस की पहल
अंबिकापुर। 01 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत 24 जनवरी को ‘सारथी सम्मानÓ के जरिए अच्छे वाहन चालकों को सम्मानित किया जाना है। इसके तहत ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार, आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंधन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सड़क दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हों, वाहनों का बेहतर रख-रखाव करते हों, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहतर जानकारी हों, उन्हें वाहन स्वामी अथवा संस्था प्रमुख स्वयं ही सम्मानित करेंगे। प्रेरणा स्वरूप आयोजित सारथी सम्मान कार्यक्रम में समस्त शासकीय, अशासकीय, व्यवसायिक, निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में संलग्न उत्तम वाहन चालकों के सम्मान के साथ उनके आत्म विश्वास में अभिवृद्धि करनेे तथा भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन हेतु पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा पुलिस ने अपील की है कि बस, कार, जीप, टैक्सी, ऑटो सहित निजी वाहन, अशासकीय, व्यावसायिक, निजी संस्थानों से सारथी दिवस के अवसर पर समस्त वाहनों चालकों को उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप यथोचित सम्मान सहित धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फोटो सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर भेजें, आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि अपने वाहन चालकों का अधिक से अधिक संख्या में सम्मान करें और फोटो भेजकर वाहन चालकों को प्रोत्साहित करें।